मुंबई (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार ने मेडिकल क्षेत्र में मेगा भर्ती करने का फैसला किया है। इस निर्णयानुसार मेडिकल शिक्षा विभाग के ग्रुप बी और सी वर्ग के साढ़े चार हजार पदों को भरा जाएगा। यह जानकारी मेडिकल शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने दी है।
मेडिकल शिक्षा व मेडिकल विभाग के अंतर्गत ग्रुप-बी (अराजपत्रित), ग्रुप-सी तकनीकी/तकनीकी एवं नर्सिंग संवर्ग के लगभग 4 हजार 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। मेडिकल शिक्षा व अनुसंधान निदेशालय, आयुष निदेशालय, एफडीए व मानसिक स्वास्थ्य केंद्र टी.सी.एस. कंपनी के माध्यम से इस भर्ती को राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है।
गिरीश महाजन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किए गए फैसले के अनुसार राज्य कैबिनेट ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के दौरान सरकारी कार्यालयों में 75 हजार रिक्त पदों को भरने की भी मंजूरी दी है। इसके तहत रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूरे देश में शुरू हो गई है।