दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार ताई और भतीजे को कुचल दिया, इससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना करके भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ की इसके साथ मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर एसपी समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। तब पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश, एसपी ने संभाला मोर्चा
शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी दिनेश उर्फ बबलू (28) पुत्र रामपाल शुक्रवार की शाम अपनी बड़ी मां बादी (55) पत्नी रामबहोरी को साइकिल में बैठाकर बांदा ठेकेदार के यहां मजदूरी का रुपया लेने आ रहे थे। जैसे ही दोनो लोग मवई बाईपास चौराहे पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनो लोग ट्रक के पहिये के नीचे आकर कुचल गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना करके भाग रहे ट्रक चालक को आसपास के लोगों ने दबोच लिया। उसकी जमकर धुनाई की।
मवई बाईपास चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। इतना ही नहीं डंपर में तोड़फोड़ भी की। जाम करीब दो घंटे तक लगा रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। सूचना पाकर एसपी अभिनंदन, सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी, एसडीएम सदर, सिटी मजिस्ट्रेट समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला। इस दौरान दोनो तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। मृतक के भाई ने बताया कि दिनेश मजदूरी करता था। मजदूरी का रुपया लेने ठेकेदार के यहां बांदा जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।