बांदा: पेयजल योजना का काम 15 दिसंबर तक पूरा कराने की डीएम ने दी हिदायत

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने खटान पाइप पेयजल योजना के स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था एलएनटी के परियोजना निदेशक को निर्माण कार्यों में अधिक मैनपावर लगाकर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने दोनों स्थलों के इंटकवेल एवं डब्लूटीपी साइट के सिविल एवं इलेक्ट्रो मैकेनिकल कार्य को 15 दिसम्बर तक बिना किसी देरी के पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

डीएम श्रीमती रंजन ने बुधवार को खटान पाइप पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण पाइप पेयजल योजना के निर्माणाधीन इंटकवेल एवं डब्ल्यूटीपी साइट का निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन कार्य को देखा। निरीक्षण के दौरान खटान पाइप पेयजल के इंटकवेल की जानकारी प्राप्त की। जिसमें बताया गया कि इंटकवेल का निर्माण 17 मीटर नीचे से नदी में जलापूर्ति के लिए किया गया है, जिसमें 6 पम्प लगाये गये हैं। उन्होंने सीडब्लूआर एवं पानी शोधन करने वाले वाटर प्लांट का भी निरीक्षण करते हुए जल शोधन की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस पाइप पेयजल परियोजना में 33 केवीए के विद्युत आपूर्ति एवं जनरेटर आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, कार्यदायी संस्था एलएनटी के परियोजना निदेशक अजीत, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रकाश समेत परियोजना के अन्य इंजीनियर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें