दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। मनरेगा महिला मेट ग्रामीण विकास समिति के तत्वाधान में दर्जनों महिला मेटों ने जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। महिला मजदूरों ने 90 दिनों का काम मांगा। मेटों का कहना है कि नियमित रूप से उनको मासिक मानदेय सहित ब्लॉक कर्मी घोषित किया जाए और नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जाए।
मनरेगा महिला मेट ग्रामीण विकास समिति मंडल अध्यक्ष रानी मुन्नी की अगुवाई में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने पहुंची मनरेगा महिला मेट जिले भर से एकत्रित हुई। समिति के बैनर तले कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि उन्हें नियमित रूप से 90 दिन का काम नहीं मिल रहा है। साथ ही जो काम मिलता भी है, उसका भुगतान नहीं हो रहा है।
ऐसे में इन लोगों के सामने घर के खर्च चलाना वा बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है। बताया कि साल 2021 से उनकी महिला मेटों के तौर पर नियुक्ति हुई थी, लेकिन नियमित रूप से मासिक मानदेय नहीं मिल रहा है। साथ ही ब्लॉक कर्मी घोषित कर नियुक्ति प्रमाण पत्र भी उपलब्ध नहीं कराया गया। ग्राम पंचायतों में उनके हस्ताक्षर के बिना मास्टर रोल न पास किया जाए। मेटों ने ग्राम पंचायत स्तर पर जियो टैगिंग का संपूर्ण अधिकार देते हुए स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने की भी मांग की।