दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन कार्यभार संभालने के बाद से ही एक्शन मोड पर आ गई हैं। पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जहां स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का जिम्मा संभाला, वहीं शुक्रवार को डीएम ने राजकीय धान क्रय केन्द्र मण्डी समिति समेत मंडी समिति में खाद विक्रय केंद्र पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं को परखा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद डीएम की निरीक्षण एक्सप्रेस सदर तहसील के हटेटी पुरवा गौशाला पहुंच गई। जहां खामियों पर संबंधित अधिकारियों काे कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की सख्त हिदायत दी।
खामियों पर संबंधित अफसरों को लगाई कड़ी फटकार
जिलाधिकारी ने सबसे पहले राजकीय धान क्रय केन्द्र मण्डी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान क्रय रजिस्टर, टोकेन रिसीविंग रजिस्टर तथा निरीक्षण रजिस्टर एवं अन्य अभिलेख चेक किये। उन्होंने धान क्रय केन्द्र प्रभारी पंकज कुमार से अब तक खरीदे गये धान के संबंध में जानकारी ली। धान खरीद के लिये उपलब्ध पाये गये कांटा, बांट, पावर डस्टर एवं धान नमी मापक यंत्र चेक कराया। डीएम ने प्रभारी को निर्देशित किया कि केंद्र में आने वाले किसानों का धान क्रय रजिस्टर में नाम, मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किया जाये।
टोकेन रजिस्टर अपडेट रखने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने धान बेचने आये किसान जगतराम से वार्ता की किसान ने बताया कि कोई समस्या नहीं है। केंद्र में बोरों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि किसानों को धान खरीद के लिये फोन पर सूचित करने के साथ ही अधिक से अधिक किसानों का धान खरीद के रजिस्ट्रेशन कराये जायें। निरीक्षण के दौरान एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, मंडी सचिव प्रदीप कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उपस्थित रहे।
खाद वितरण में किसानों को न हो परेशानी
जिलाधिकारी ने डीसीडीएफ शाखा के खाद विक्रय केंद्र मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र् प्रभारी मयंक सिंह से खाद की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए स्टॉक रजिस्टर चेक किया। केन्द्र में यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा था। केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि खाद लेने वाले किसानों का खाद वितरण रजिस्टर में नाम व खतौनी संख्या भी दर्ज करायें। किसानों से बातचीत करते हुए डीएम ने जानकारी की, कि खाद लेने में कोई दिक्कत तो नहीं है। खाद निर्धारित मूल्य पर ही मिल रही है या नहीं। केन्द्र प्रभारी को उन्होंने निर्देश दिये कि खाद वितरण में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये।
बीमारी से बचाव को गोवंश का करायें वैक्सीनेशन
डीएम ने तहसील सदर के हटेटी पुरवा गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में कम संख्या में गौवंश पाये जाने पर उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में विचरण कर रहे गौवंशों को एकत्र कर उन्हें गौशाला में ही संरक्षित रखा जाए। डीएम ने गौशाला में गौवंशों के लिये उपलब्ध भूसा, चारे व पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। गौशाला में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था और पर्याप्त भूसा रखने के निर्देश दिये। उन्होंने गौवंशों के के लिये हरे चारे और उनके बीमारी से बचाव के लिये वैक्सीनेशन कराये जाने के भी निर्देश दिये।