बांदा: डेंगू से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत, आधा दर्जन के अधिक नए मरीज

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बावजूद डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तो डेंगू ने विकराल रूप धारण कर लिया है और लोगों को मौत की नींद सुलाना शुरू कर दिया है। डेंगू से पीड़ित पूर्व प्रधान के पुत्र की कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू से पीड़ित सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौसमी परिवर्तन से मच्छर जनित बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। वायरल फीवर, सर्दी जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अक्सर बुखार पीड़ित मरीज में प्लेटलेट भी घट रही है। सुबह अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ जमा हो रही है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू जैसी बीमारी को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है। कागजों में ही टीमों को घर-घर दौड़ाया जा रहा है। अतर्रा तहसील के बसरेही गांव निवासी पूर्व प्रधान आशीष गौतम का बेटा शुभम गौतम उर्फ गोलू (22) अतर्रा के पोस्ट ग्रेजुएट कालेज का बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वह कई दिनों बुखार से पीड़ित था।

बुधवार को उसकी अचानक हालत खराब हो गई। उसे खून की उल्टी हुई। इसके अलावा उसकी प्लेटलेट भी कम थी और खून की भी कमी हो गई थी। घरवालों ने उसे तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया था। पिता ने उसे कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर गांव आ गए। उधर, जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने पत्र के माध्यम से बताया है कि डेंगू से सात लोग पीड़ित पाए गए हैं। उनका उपचार किया जा रहा है। उधर, सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू से संबंधित मौत की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है। वह मामले की जांच करवाएंगे।

12 सदस्यीय टीम लगाई गई

मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने बताया कि संचारी रोग से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 12 सदस्यीय टीम लगाई गई है। महेश गुप्ता, गोपाल यादव, राजकुमार, बल्दू, संतोष, रामदेव कुशवंती, बब्बू, प्रभात, परीक्षित द्विवेदी, प्रमोद अवस्थी, सुनील सोनकर, विकास, रमेश कुमार, अवधेश, भानुप्रताप, अजय पटेल, राहुल, सुरेश को बंगालीपुरा, खिन्नीनाका, कैलाशपुरी, छोटी बाजार, रहुनिया, कालूकुआं, इंदिरा नगर, डीएम कालोनी में निरोधात्मक कार्रवाई की गई। कहा कि कूलर की टंकी को खाली रखें। गमले आदि में पानी न भरें। आसपास गंदगी इकट्ठा न होने दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें