दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। सांसद व सदर विधायक ने नगर पालिका द्वारा 15वें वित्त के अंतर्गत प्रस्तावित 23 परियोजनाओं का समारोह के बीच शिलान्यास किया। आवास विकास में पार्क के साथ अमृत मिशन के अंतर्गत अवस्थी पार्क में कराए गए उच्चीकरण के कार्यों का भी लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। सदर विधायक ने शहरी जनता की पेयजल समस्या दूर कराने को पाइप लाइन विस्तार के निर्देश दिए।
पेयजल समस्या दूर कराने को पाइप लाइन विस्तार के दिए निर्देश
सांसद आरके सिंह पटेल एवं सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बुधवार की देर शाम आवास विकास बी ब्लाक स्थित नवनिर्मित पार्क में 15वें वित्त के अंतर्गत प्रस्तावित 23 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने बी ब्लाक के पार्क एवं अमृत मिशन के अंतर्गत अवस्थी पार्क में कराए गए उच्चीकरण के कार्यों का भी लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत गायत्री नगर में तीन सीसी रोड, शांति नगर में 8, आजाद नगर में दो तथा मोहल्ला गुलाब बाग, सर्वोदय नगर, मुक्तिधाम क्योटरा, खुटला, जरैली कोठी एवं किलेदार का पुरवा में एक-एक सीसी रोड के निर्माण का शिलान्यास, छाबी तालाब में बाउंड्रीवाल निर्माण का भी शिलान्यास किया।
इस दौरान सांसद और सदर विधायक ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रस्तावित निर्माण कार्यों से विकास की गति में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि शहर की पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए 65 पाइपलाइन विस्तार के कार्यों को जल्द कराए जाने का निर्देश दिया गया है।
अंत में अधिशाषी अधिकारी द्वारा दोनों जन प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी बुद्धि प्रकाश यादव, पंकज रैकवार, रजत सेठ, पुष्कर द्विवेदी, संजीव निगम नीलू, महेंद्र सिंह कछवाह, प्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह, अभिनव गुप्ता, अंकित रजत, ज्ञान प्रताप ज्ञानू, अंबर दीक्षित, सभासद राकेश गुप्ता, राजाराम राजपूत, सभासद महेंद्र यादव, अब्दुल रज्जाक सहित अनेक भाजपाई व गणमान्य लोग मौजूद रहे।