दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल के स्थानांतरण होने के बाद रविवार को विकास भवन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर डीएम अनुराग ने साक्षर प्रधान गांव की शान अभियान के तहत साक्षर किए गए 58 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य ने डीएम के साथ अपने संस्मरण सुनाए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शनिवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल के तबादले की खबर आई तो सहसा किसी को विश्वास ही नहीं हुआ। हालांकि शासन ने उनका तबादला करते हुए यहां बदायूं डीएम रहीं दीपा रंजन को नया डीएम बनाकर भेजा है। डीएम अनुराग पटेल को प्रतीक्षारत रखा गया है। तबादले के बाद रविवार को मुख्य विकास अधिकारी श्री मौर्य की अध्यक्षता में डीएम का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
विदाई समारोह में जहां सभी ने डीएम अनुराग के कार्यकाल की सराहना की, वहीं डीएम के महत्वाकांक्षी अभियान साक्षर प्रधान-गांव की शान के तहत साक्षर हुए 58 ग्राम प्रधानों में से 57 ने विकास भवन पहुंचकर डीएम को धन्यवाद दिया। डीएम ने भी सहृदयता का परिचय देते हुए अपने विदाई समारोह को साक्षर प्रधानों के सम्मान समारोह में बदल दिया। सभी 57 साक्षर ग्राम प्रधानों को डीएम ने अंगवस्त्र, बुके और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और अपने गांव को विकास की राह पर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। इस मौके पर सीडीओ समेत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने डीएम को भावभीनी विदाई दी।