भास्कर समाचार सेवा
अनूपशहर। कोतवाली क्षेत्र के रुढ बांगर गांव के पास गंगा नदी में दिन निकलते ही एक नाव पलटने से एक ही परिवार के 5 लोग डूबने लगे। डूब रहे पांच लोगों में से तीन लोगों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई। लेकिन दो सगे भाई गंगा में लापता हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।
बता दें कि अतीक जो कि संभल जिले के मीर सराय गांव का मूल निवासी हैं पिछले काफी दिनों से शेरपुर गांव में अपने परिवार के साथ खेतीबाड़ी व मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अतीक के दो बेटे उवेद व तोहेद और दामाद उस्मान तथा एक अन्य युवक गुटूर के साथ फूस लाने के लिए गंगा पार करके जंगल जा रहा था। रूढ गांव के सामने गंगा में नाव की तली फट गई जिससे नाव में पानी भरने लगा और नाव गंगा में डूबने लगी। नाव को डूबता देख नाव पर सवार 5 लोग जान बचाने के लिए कूद गए। पांचों में से अतीक, उस्मान और गुटरू तैर कर किनारे पहुंच गए जबकि अतीक के दोनों बेटे डूब गए घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ का जमावड़ा हो गया। लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत प्रशासन को दी। जानकारी मिलते ही अनूपशहर एसडीएम नवीन कुमार, कोतवाल यज्ञदत्त शर्मा नायब तहसीलदार अखिलेश यादव आदि पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तुरंत ही पीएसी प्लाटून के स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। जिनकी मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। दोनों भाइयों की तलाश की जा रही है।
खबरें और भी हैं...