अम्बेडकरनगर: यातायात माह के दूसरे दिन पुलिस ने आमजन को किया यातायात नियमों से जागरूक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। यातायात माह नवंबर 2022 के द्वितीय दिवस मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश में यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आमजन व वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए मुख्य-मुख्य चौराहों, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमो का पालन करने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।

साथ ही जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में पढ़ने वाले स्कूल/कालेजों में जाकर समस्त थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों कीजानकारी देते हुए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, स्टंट बाईकिंग न करना, प्रेशर हर्न व मडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना व नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरुक किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत