गाजियाबाद : वसुंधरा में निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त 

-सड़क पर कूड़ा-कचरा देख भड़के, अधिकारियों को लगाई फटकार 
गाजियाबाद.  नगर आयुक्त दिनेश  चन्द्र नगर सोमवार को वसुंधरा जोन में औचक निरीक्षण पर निकले ।  निरीक्षण के दौरान मोहननगर से वसुन्धरा जाने वाले मार्ग की  ग्रीन बैल्टों मेें पेडो की सूखी पत्तियों/कूडा-कचरा  पड़ा  देख नगर आयुक्त भड़क गए और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और तत्काल कूड़ा-करकट हटाकर सफाई करने के निर्देश । नगर आयुक्त ने निगम सीमान्तर्गत स्थित समस्त ग्रीन बैल्टों व  पार्को की समुचित साफ-सफाई कराकर पेडों की सूखी पत्तियों को एकत्रित कर उनकी कम्पोस्ट बनाने का कार्य कराया जाये।
नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान देखा कि  प्रहलादगढी स्थित वन्दना, नम्बरदार व ब्लैक  स्टोन  बैंकट हाॅल के बाहर कूडा-कचरा/गन्दगी व्याप्त थी इसी प्रकार  इंकम टैक्स आफिस व महागुन माॅल के बाहर भी कूडे के ढेरी लगी हुई थी । नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फार्म मालिकों से जुर्माना वसूला जाये। इसके बाद नगर आयुक्त ने वसुन्धरा जोन अन्तर्गत होटल रेडिसन ब्लू द्वारा अपने संसाधनों से होटल के साॅलिड वेस्ट से बनवायी जा रही कम्पोस्ट स्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय कम्पोस्ट मशीन बन्दपायी गयी।
निरीक्षण में पता चला कि भूषण स्टील के बाहर वाले नाले पर स्लेब डालकर अवैध रूप से अपने स्टाफ के वाहनों की पार्किंग चलायी जा रही है। इसी प्रकार होटल रेडीसन ब्लू एवं कुछ अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा नाले को पूरी तरह पाटकर ढक दिया गया है, जिस कारण नाले अवरूद्ध हो रहे हैं तथा नालों की सफाई का कार्य भी  नहीं हो पा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें