बांदा: तीन दिवसीय सिमौनी बाबा धाम मेले की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। तीन दिवसीय सिमौनी बाबा धाम मेला के लिये इस बार भी शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये बीते वर्षों की तरह ही पुलिस फोर्स की उपलब्ध रहेगी। अग्नि से बचाव के लिये 4 अग्निशमन वाहन उपलब्ध रहेंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिये सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मचारियों की तैनाती होगी। अराजक तत्वों पर 4 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जायेगी। आने-जाने के लिये 25 रोडवेज बसें चलाई जायेंगी। नगर पंचायत बबेरू और विकासखण्ड के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था के लिये पर्याप्त एलईडी लाइटें व मरकरी की व्यवस्था करायी जायेगी।

सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी पर्याप्त पुलिस फोर्स

आगामी 15,16 व 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाले पौराणिक मौनीबाबा मेला महोत्सव समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में मौनीबाबा धाम परिसर विकासखण्ड बबेरू में हुई। जिलाधिकारी ने मेला से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र से सम्बन्धित सभी मार्ग 15 नवंबर तक गडढामुक्त कराये जायें। जमुवा-अमरगंज सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण के लिये शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाये।

एसडीएम बबेरू से अपेक्षा की, कि कालीदेवी मन्दिर के पास ग्राम सिमौनी मोड़ पर चबूतरे आदि का अतिक्रमण हटाकर रास्ता चौड़ा कराया जाये। जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि महोत्सव परिसर, टूरिस्ट कॉम्पलेक्स की सफाई व पुताई के साथ ही बाथरूमों की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराई जाये। पानी की आपूर्ति व पूर्व निर्मित सभी शौचालयों की सफाई व पुताई कराकर उन्हें क्रियाशील किया जाये। मेला क्षेत्र में स्थापित समस्त हैण्डपम्पों को संचालित कराया जाये। पेयजल के लिये टैंकरों के खड़े होने का स्थल चयन कर टैकरों के नीचे खड़ंजा और पानी के लिये शोकपिट बनवाये जायें, ताकि कीचड़ न हो सके।

विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि पुलिस चौकी से सिमौनीधाम व मौनीबाबा धाम से आईटीआई तक नये विद्युत खम्भे लगाये जायें और टूटे हुए खम्भों की जगह नये खम्भे स्थापित कराये जायें। विद्युत तारों की भी आवश्यकतानुसार मरम्मत करायी जाये। मेले के दौरान 24 घन्टे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। मेला क्षेत्र की सफाई के लिये विकासखण्ड बबेरू, तिन्दवारी एवं कमासिन से सफाई कर्मचारियों को तैनात कर सफाई कराने एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा के लिये सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के माघ्यम से कराये जाने के जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये। बताया कि मेले में दुकानें, स्टॉलों और झूलों आदि की व्यवस्था करायी जायेगी। एक जनपद एक उत्पादन के तहत उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग दुकानों का संचालन सुनिश्चित करेगा।

14 दिसंबर तक विभाग लगवायें अपने स्टॉल

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सिमौनीधाम मेले के दौरान भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिये सूचना विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, बाल विकास, ई-गवर्नेंस, उद्यान, पंचायतीराज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, किसान मेला, वन विभाग, पशुपालन, सहकारिता, लघु सिंचाई, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग केन्द्र, भूमि संरक्षण, समाज कल्याण, कौशल विकास, दुग्धशाला, मत्स्य, होम्यौपैथिक, आर्युवेदिक, योगाभ्यास, बैक, दूर संचार, प्रोबेशन, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विभागों द्वारा 14 दिसंबर के अपराह्न 2 बजे तक प्रत्येक दशा में अपने विभाग के स्टॉल स्थापित कराये जायें। सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल पर बैनर, प्रचार सामग्री, पम्पलेट आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें