बाराबंकी: ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूमों की हुई मौत

बाराबंकी। जनपद में दो मासूम बच्चे खेल के दौरान ट्रेन की पटरी पर पहुंच गए। इस दौरान ट्रेन के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा लखनऊ का रहने वाला था जो रिश्तेदारी में सतरिख के संदौली आया था। जबकि दूसरा बच्चा अपने परिवार का इकलौता बेटा था। दोनों बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम छाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।मृतक दोनों बच्चों में से एक गोमतीनगर थाना क्षेत्र के निवासी रंजीत कुमार का पुत्र हरिकेश दस वर्ष है।

हरिकेश संदौली गांव में अपने नाना बुधराम के यहां अपनी मां सुमन के साथ भैया दूज के मौके पर आया था। तब से वह यहीं था। दोनों सुबह आठ बजे घर से निकले थे।वहीं दूसरा बच्चा मुन्ना यादव का है घटना के बाद संदौली गांव में मातम का माहौल है। मुन्ना यादव की पत्नी राधा मेहनत मजदूरी करके पुत्र व दो पुत्रियों का भरण पोषण करती थी। इकलौते बेटे आयुष की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक बच्चे का पिता पहले से जेल में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories