पूर्ण ज्ञानांजली इण्टर कॉलेज में सरदार वल्लभ पटेल की जंयती को मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप,एकता की दिलाई शपथ


भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड स्थित इंटरनेशनल विद्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर दौड़ का आयोजन किया गया। तथा विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुभारंभ वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से किया। पटेल के जन्मदिवस पर विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। विद्यार्थियों ने रन फॉर युनिटी के तहत रैली निकाली। जिसमें एनसीसी कैंडेस ने भाग लिया।जिसमें लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति का संदेश दिया गया। शादाब सैफी ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को एकता की शपथ एवं राष्ट्र के प्रति एकनिष्ठा का संकल्प दिलाया। श्रीमति मधुबाला दुबे ने वल्लभ भाई पटेल के जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की। प्रबंधक योगेंद्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैं सरदार साहब द्वारा हमें सौपे दायित्व को फिर दोहराना चाहता हूं। उन्होंने हमें ये ज़िम्मेदारी भी दी थी कि हम देश की एकता को मजबूत करें। एक राष्ट्र के तौर पर देश को मजबूत करें। ये एकता तब मजबूत होगी, जब हर नागरिक एक जैसे कर्तव्य बोध से ये ज़िम्मेदारी संभालेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories