भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर। सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कमालपुर में सांसद डॉ भोला सिंह ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तत्पश्चात ग्राम प्रधान पुत्र शानु चौधरी एवं अन्य ग्रामीणों ने सांसद का शौल उढाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा सांसद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसान एवं जनपद के समस्त किसान भाइयों से अपने खेतों में धान व गन्ना की पराली न जलाने की अपील की तथा सांसद ने बताया कि खेतों में पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट होती है तथा धूंआ फैलने से पूरा एनसीआर क्षेत्र वर्तमान में वातावरण भी दूषित हो गया है जिससे बुलन्दशहर में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों बढ़ रही हैं। किसान भाइयों व उपस्थित ग्राम प्रधानों को डी-कम्पोजर दवा का भी वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सचिवालय कमालपुर का उद्धघाटन भी किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी को आवास की चाबी सौंपी तथा सुरेश पत्नी लटूर के घर का फीता काट कर उद्धघाटन किया उसके बाद गांव में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय कमालपुर का फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस अवसर पर भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी नीरज भट्ट ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रकाश डाला तथा सांसद द्वारा सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती और चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर आसिफ जिला पंचायत सदस्य मरगूबपुर प्रधान संगठन के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत बहलीमपुरा खालिद प्रधान मऊखेडा ओमप्रकाश प्रधान काहिरा जसवन्त भारती प्रधान नौसाना सदाकत अली प्रधान काजमपुर देवली राजकुमार प्रधान ग्यासपुर जगवीर सिंह
आसिफ निवासी कमालपुर समेत किसानों को भी डी- कम्पोजर की शीशी भेंट की। जितेन्द्र सिंह सहायक विकास अधिकारी ने उपस्थित किसानों को डी कम्पोजर का प्रयोग करने की विधि बतायी। इस अवसर पर धर्मेन्द्र काली भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मतलूब अली ने की तथा कार्यक्रम का संचालन सत्यपाल सिंह सहायक विकास अधिकारी शानू चौधरी प्रधान पुत्र ने कमालपुर ने संयुक्त रूप से किया।