–तिलक पत्रकारिता, जनसंचार स्कूल व मेरठ चलचित्र सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। अभिनेता बनने के लिए खूबसूरत होना आवश्यक नहीं है, बस आपमें टैलेंट होना चाहिए। भारत में सिनेमा को लेकर बहुत काम हो रहा है, अभिनय करने के लिए अब अनेक प्रकार के प्लेटफार्म आ गए हैं, इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से बहुत सारे टैलेंट आ रहे हैं। यूपी में जी फिल्म सिटी को लेकर काम हो रहा है। नोएडा में फिल्म सिटी बन रही है। यह बात तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल व मेरठ चलचित्र सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में नवांकुर 2022 में मुख्य अतिथि मुंबई से आए प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मनोज अग्रवाल ने कहीं।
अप्लाइड साइंस ऑडिटोरियम आयोजित नवांकुर 2022 में मनोज अग्रवाल ने कहा, सपने देखना अच्छी बात है, सपने लेकर मुंबई आइए, बहुत सारे प्लेटफार्म है जिस पर आपको काम मिल सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहानी ने कहा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में बहुत काम हो रहा है। नए-नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। आने वाले समय में तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्क्रिप्ट, फिल्म प्रोडक्शन, एडिटिंग करने वाले प्रतिभाशाली छात्र निकलेंगे। निर्णायक मंडल में डॉक्टर दिशा दिनेश, डॉ. प्रदीप पवार तथा सुरेंद्र सिंह रहे। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निर्देशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने सभी का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। मेरठ चलचित्र सोसाइटी के सचिव अमरीश पाठक ने मेरठ चर्चित सोसाइटी की कैसे स्थापना हुई, उसके बारे में विस्तार से बताया। एसोसिएट प्रोफेसर और मेरठ चलचित्र सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का परिचय कराया।
11 राज्यों से आई 48 फिल्में
नवांकुर 2022 फिल्म महोत्सव के लिए 11 राज्यों से 48 फिल्म आई थी, जिसमें स्क्रीनिंग करने के बाद 18 फिल्मों का चयन किया गया, जिसमें 5 मिनट वाली 10 फिल्में तथा 15 मिनट वाली 8 फिल्मों का प्रसारण किया गया।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम का संचालन साक्षी शर्मा, अदिति शर्मा तथा वरूणिका ने किया। इस अवसर पर अजय मित्तल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रामचंद्र, डॉक्टर पूजा चौहान, डॉक्टर प्रिया, वीनस शर्मा, मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहें।