राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की बैठक में जुटे लोग

काफी संख्या में जुड़े लोग

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। राष्ट्रीय सेवक संघ अपने कारवां को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के सहयोग से मुस्लिम समुदाय के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का कार्य कर रही है । इसी कड़ी में मसूरी में जिला संयोजक की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय संयोजक गिरीश जुवाल ने मीटिंग में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम तबके में एजुकेशन की बड़ी कमी है। जिस को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रहित में मुस्लिम समुदाय को एक मंच पर लाकर उनके भविष्य को सुधारने का कार्य किया जा रहा है । साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह आज की मीटिंग में भारी तादाद में जुटे लोग राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़ने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं। उससे ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्रहित और राष्ट्रीय सोच ही सर्वप्रथम है, और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच मुस्लिम समुदाय के लिए हर संभव हर तरीके से खड़ी है। देश को आजाद कराने में 2 करोड़ 72 लाख बुजुर्ग लोगों ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। जैसा कि सभी को पता है कि देश के 75 वर्ष आजादी के पूर्व हो जाने पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसे हर देशवासी को मनाना चाहिए और देशहित की सोच रखते हुए सभी को मिल जुल कर रहना चाहिए। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच एक संगठन है जो राजनीतिक संगठन नहीं है और वह किसी भी राजनीतिक पार्टी को समर्थन नहीं करता। हमारे उद्देश्य केवल राष्ट्र हित और राष्ट्र सोच पर निर्भर है। 2002 से राष्ट्रीय मुस्लिम मंच बड़ी तेजी के साथ कार्य कर रही है और सभी समुदाय को साथ लेकर चलने वाले संगठन है। इस दौरान इस मौके पर जिला संयोजक के तौर पर नदीम अख्तर भारती की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा जिस तरह इन्होंने संगठन से जुड़कर लोगों की सेवा करने का पढ़ने किया है उससे सभी लोगों को जोड़ कर एक दूसरे की सेवा करनी चाहिए इस मौके पर अरुण बैसला विभाग संयोजक जय भारत मंच, मेरठ प्रान्त संयोजक कयूम खान, विभाग संयोजक गाजियाबाद डॉक्टर मुस्तफा, एम जे चौधरी, मेहताब चौधरी,  डॉक्टर सहजाद अली, फरियाद चौधरी, विनोद कुमार, संदीप कुमार, अख्तर अली, राशिद अली, शाहीन परवीन, रुखसार, वसीम चौधरी, जाहिद चौधरी, अनस चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें