बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास करेगी ‘खुशी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। समाजसेवी संस्था सरोकार फाउंडेशन के एक कार्यक्रम ‘खुशी’ का पोस्टर रविवार को संस्था के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लांच किया।

संस्था के पदाधिकारी अजीत चौधरी ने बताया, संस्था इस उद्देश्य के साथ कार्य करना चाहती है कि किसी बच्चे के चेहरे पर उदासी ना आए। संस्था ऐसे बच्चों की जो अभाव में जी रहे हैं, उनकी सरकारी योजनाओं के माध्यमों से मदद करेगी। शिक्षा, चिकित्सा, कानूनी परामर्श देकर सहयोग करेगी। डीएम दीपक मीणा ने कहा, संस्था अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रही है। यह संस्था बच्चों की मदद करेगी ऐसी उन्हें आशा है। इस अवसर पर ललित व सदफ अंजुम आदि लोग मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत