दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। मंडलायुक्त आरपी सिंह व जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने शनिवार को महाराणा प्रताप चौराहे के सौंदर्यीकरण एवं निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।
सौंदर्यीकरण के अंतर्गत बीते कुछ माह से शहर के महाराणा प्रताप चौराहे में निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन गति धीमी होने के कारण समय अधिक लग रहा है। शनिवार को आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त श्रीसिंह ने संबंधित अधिकारियों को महाराणा प्रताप चौराहे के सौंदर्यीकरण एवं निर्माणाधीन कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी आवश्यक कार्यों को अतिशीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि चौराहे पर सड़क को चौड़ा किया जाये, क्योंकि यहां अभी जाम लगता है आगे आबादी और बढ़ेगी तो जाम की संभावना भी और बढ़ेगी। यदि सड़क चौड़ी होगी तो भविष्य में यहां के लोगों को जाम आदि का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही आयुक्त ने प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिये अधिकारियों को पर्याप्त लाइट आदि का भी प्रबंध करवाने के निर्देश दिये।