कोल्हु व केन क्रेशर पर लगेंगे अस्थायी बिजली कनेक्शन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। गन्ने की पिराई एवं केनक्रेशर सत्र आरम्भ होने के मद्देनजर पश्चिमांचल के जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर में कोल्हु व।केनक्रेशर के अस्थायी संयोजन लेने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उपभोक्ता सम्बन्धित खण्ड, उपखण्ड कार्यालय मे प्रार्थना पत्र देकर कोल्हु, केनक्रेशर के अस्थायी संयोजन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने सभी अधिशासी अभियन्ता (वितरण) को निर्देशित किया है कि कोल्हु/केनक्रेशर के अस्थायी संयोजन बिना किसी परेशानी के मीटर स्थापित कर निर्गत किये जायें।आकस्मिक चेकिंग में बिना विद्युत कनेक्शन के कोल्हु/केनक्रेशर चलता पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। केनक्रेशर/कोल्हु के उपभोक्ताओं की रीडिंग प्रत्येक माह एमआरआई से की जायेगी। समस्त कोल्हु/केनक्रेशर संयोजनों के बिल प्रति माह ऑनलाईन बिलिंग सिस्टम पर लेजराईज कर एमआरआई से प्राप्त रीडिंग एवं डिमाण्ड के आधार पर ही बनाये जायेंगे। उपभोक्ता सम्बन्धित खण्ड/उपखण्ड कार्यालय में आवेदन कर कोल्हु/केनक्रेशर के अस्थायी संयोजन प्राप्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें