–एसडीएम व सीएचसी प्रभारी ने आर्थिक सहयोग कर जुटाई राशि
भास्कर समाचार सेवा
अनूपशहर। नगर के सीएचसी प्रभारी व एसडीएम ने अनूठी मिसाल पेश की है। धन के अभाव में मौत के मुंह तक पहुंच चुकी महिला पूनम के लिए सीएससी प्रभारी डॉ. पीके मिश्रा व एसडीएम वी के गुप्ता देवदूत बनकर सामने आए हैं। दोनों अधिकारियों ने मिलकर महिला के उपचार के लिए धन जुटाया और मरणासन्न महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर भिजवाया।
बता दें कि मौहल्ला जामा मस्जिद निवासी महिला पूनम को लेकर परिजन अनूपशहर सीएचसी इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। महिला को मरणासन्न हालत में देखकर सीएचसी प्रभारी डॉ पी के मिश्रा ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जिस पर पति ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए महिला को हायर सेंटर ले जाने से मना कर दिया और वापस घर ले जाने की बात कहने लगा।
पति ने व्यक्त की असमर्थता
पति सूरजपाल ने लिखित रूप से अस्पताल प्रशासन को पैसा ना होने की वजह से पत्नी का इलाज कराने में असमर्थता व्यक्त कर दी। त्यौहार के दिन एक मरीज पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहा है इससे व्यथित होकर सीएचसी प्रभारी डॉ पीके मिश्रा ने तुरंत एसडीएम वी के गुप्ता को संपर्क कर मरीज की स्थिति से अवगत कराते हुए मदद कराने के लिए कहा। जिस पर एसडीएम वी के गुप्ता ने पहल करते हुए सबसे पहले अपने निजी वेतन से रुपये सहयोग बतौर देकर धन एकत्रित करने की शुरुआत की। इसके बाद जन सहयोग लेकर उस महिला को तत्काल हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ पीके मिश्रा व एसडीएम अनूपशहर वी के गुप्ता की इस पहल की क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है।