पूर्व प्रधान अनुज त्यागी ने की ईमानदारी की मिशाल पेश ,लाखों के जेवरात व मोबाइल वापस लौटाया

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । गांव असालतनगर के पूर्व प्रधान अनुज त्यागी ने की ईमानदारी की मिसाल पेश लाखों रुपए के जेवरात और नकदी से भरा बैग मालिक को लौटाता। अनुज त्यागी ने बताया कि वह दिल्ली मेरठ रोड पर जा रहे थे तभी आगे जा रहे स्कूटी सवार की स्कूटी से एक बैग नीचे गिर गया। उन्होंने गाड़ी रोक कर बैग को उठाया और स्कूटी सवार का पीछा किया। परंतु तेज गति से जा रहे स्कूटी सवार उनकी आंखों से ओझल हो गया। बैग खोल कर देखा तो उसमें जेवरात नगदी और जरूरी कागजात रखे हुए थे और साथ ही एक मोबाइल भी था मोबाइल खोलकर उन्होंने उसमें से नंबर डायल कर फोन पर बात की और स्कूटी सवार को वापस बुलाकर आईटी एस चौकी पर उनको सही सलामत बैग वापस कर दिया। स्कूटी सवार निशांत शर्मा निवासी जोहरीपुर दिल्ली ने बताया कि वह दिल्ली से अपनी पत्नी मोनिका और बेटे के साथ अपनी ससुराल मेरठ जा रहे थे उन्हें नहीं पता चला कि उनका बैग स्कूटी से गिर गया है फोन आने पर इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। लेकिन इस बात की बहुत खुशी हुई कि बैग वापस मिल गया उन्होंने कहा कि आज भी इमानदारी जिंदा है पूर्व प्रधान अनुज त्यागी ने इसकी मिसाल पेश की। जिसके लिए हम उनके सदा आभारी रहेंगे। उन्होंने हमारा लाखों रुपए का नुकसान होने से बचा लिया मौके पर मौजूद सभी ने अनुज त्यागी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर चौकी प्रभारी रिंकू कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें