वानिया शेख सुसाइड प्रकरण, भीम आर्मी चीफ ने सुभारती विवि पर लगाए गंभीर आरोप

मामले ने पकड़ा तूल, सपा, आप और अन्य कई दलों ने 31 अक्टूबर को मेरठ में धरना किया प्रस्तावित

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। वानिया शेख सुसाइड प्रकरण अब तूल पकड़ता जा रहा है। तमाम राजनैतिक दलों ने सुभारती विवि के खिलाफ विरोध प्रकट करना शुरू कर दिया है। सोमवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण मृतका के परिवार से मिलने पहुंच गए। उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख के मुआवजे की मांग की है। इस दौरान भीम आर्मी चीफ ने सुभारती विवि पर गंभीर आरोप लगाए। गौरतलब है कि भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और अन्य कई दलों ने इस मामले में 31 अक्टूबर को मेरठ में धरना प्रस्तावित किया है।

एकता सेवा समिति ने आरोपी पर की रासुका की मांग
सुभारती अस्पताल की बिल्डिंग से नीचे कूदकर आत्महत्या करने वाली वानिया शेख के लिए एकता सेवा समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिले। पूर्व पार्षद एवं समिति के प्रदेश अध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया, वानिया शेख को आरोपी सिद्धार्थ ने मानसिक तौर पर परेशान कर रखा था। आरोपी ने वानिया को जबरन बदनियती से पकड़ा और विरोध करने पर मृतका को थप्पड़ मार दिया। उसके आतंक से परेशान होकर ही वानिया शेख ने सुसाइड किया। एकता सेवा समिति ने पुलिस प्रशासन से आरोपी पर रासुका लगाने की माँग की। इस संबंध में एसएसपी से भी मिला जाएगा

छात्र सिद्धार्थ के खिलाफ ‘आप’ ने की कार्यवाही की मांग
आम आदमी पार्टी माइनॉरिटी विंग जिला की आपातकालीन बैठक प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमिंदर सिंह के आॅफिस बिल्डिंग नम्बर 120 केएमसी हॉस्पिटल में हुई, जिसमें माइनॉरिटी विंग के सभी पदाधिकारीयों व सदस्यों ने सुभारती विश्वविद्यालय में घटित हुई घटना पर अत्यंत दु:ख व्यक्त करते हुए उक्त घटना की चर्चा की। मृतक वानिया शेख को 2 मिनट का मोन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त घटना में लिप्त छात्र सिद्धार्थ पंवार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमिंदर सिंह, जिला अध्यक्ष अहसान भारती, जिला महासचिव फारूक किदवई आदि मौजूद रहें।

चंद्रशेखर ने की वानिया की मौत के मामले में न्यायिक जांच की मांग
सोमवार को वानिया शेख के परिजनों से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा, वानिया की मौत के लिए जितना आरोपी छात्र जिम्मेदार है, उतना ही विश्वविद्यालय प्रशासन भी जिम्मेदार है। सुसाइड मामले में सुभारती विश्वविद्यालय की घोर लापरवाही रही है। कैंपस में बेटियों की सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। चंद्रशेखर उर्फ रावण ने वानिया की मौत के मामले में न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, वानिया सुसाइड मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि, दोषी को जल्द से जल्द सजा मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें