जिला अस्पताल में किया हेल्थ एटीएम का उदघाटन

विधायक श्रीकान्त शर्मा ने मथुरा की जनता को दिया नि:शुल्क हेल्थ एटीएम का उपहार

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। मथुरा-वृन्दावन के विधायक पंडित श्रीकान्त शर्मा ने सोमवार को दिवाली के पावन अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय में जनपद के पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण करके किया। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है।अस्पताल में उपचार के लिए आए रोगियों को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले। जनपद के सभी ब्लॉक में इस प्रकार के हेल्थ एटीएम लगाएं जायेंगे जिससे समस्त जनपदवादी कभी भी अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कर सकेंगे।पूरे मथुरा जनपद में कुल 14 हेल्थ एटीएम लगाएं जायेंगे। इसके अलावा भी उनकी विधायक निधि से महिला जिला अस्पताल एवं संयुक्त जिला अस्पताल को 1-1 एम्बुलेंस, कोरोनाकाल में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं, इमरजेंसी वार्ड, ऑक्सिजन प्लांट व वेटरिनरी यूनिवर्सिटी में लैब अपग्रेडेशन जैसे कार्यों पर करीब 3.30 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। इससे ऑक्सिजन आपूर्ति व टेस्टिंग क्षमता में मथुरा जनपद आत्मनिर्भर हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें