भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। श्रीजी बाबा के वरिष्ठ शिक्षक, राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त एनसीईआरटी के पूर्व सदस्य डॉ. राकेश चंद्र चतुर्वेदी के पुत्र सत्यम चतुर्वेदी द्वारा सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (यूपीपीएससी 2021 ) की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर रविवार को ब्रज प्रेस क्लब पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव व राष्ट्रीय परशुराम परिषद व पब्लिक पुलिस के राष्ट्रीय महामंत्री देवदत्त शर्मा, उनकी माता रुकमणी देवी, एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु एडवोकेट द्वारा सत्यम का पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
ब्रज में मेधावी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उनको उचित शैक्षिक संरक्षण की आवश्यकता है। सत्यम के पिता विद्वान हैं और उन्होंने बच्चों को अच्छी परवरिश दी है। ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु ने सत्यम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। सत्यम ने बताया कि उनका चयन वित्त एवं लेखाधिकारी के पद पर हुआ है। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। वे वर्तमान में अपनी सेवाएं गृह मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर दे रहे हैं।
इस दौरान सत्यम के पिता डॉ. राकेश चतुर्वेदी व माता डॉ. रेनू चतुर्वेदी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी, संजीव गौतम, अमरेंद्र गुप्ता, रौनक उपमन्यु, विवेक प्रिय आर्य, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।