भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर । प्लाट बेचने के नाम पर पूर्व प्रधान ने एक व्यक्ति से दो लाख पचास हजार रूपए ठगी की हैै। पीड़ित ने पूर्व प्रधान व बेटे के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि युग्मदत्त त्यागी पुत्र परमानन्द त्यागी गांव शहजादपुर ने ललित कुमार पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम जलालपुर ने एक प्लाट 80 वर्ग गज गोपाल पुरम कॉलोनी में 20 फूट रस्ते पर दिखाया था। आरोप है कि यह प्लाट मेरी पत्नी के नाम है । मैं इसे बेच रहा हूँ | तथा शाम को ललित व उसका बेटा सुशांक मेरे मकान पर आये और प्लाट का सौदा किया 8,000 रुपये प्रति वर्ग गज के अनुसार सौदा तय हुआ तथा खरीदने का 6 माह का समय दिया गया तथा ब्याने के तौर पर 2,50,000 हजार रूपये दोनों ने मकान पर ही नकद प्राप्त किए थे। उसके बाद 15 दिन बाद जब मैं सफाई करने प्लाट पर गया तो मुझे पता चला कि प्लाट धर्मेन्द्र के नाम पर दर्ज है। उसके बाद मै प्लाट मालिक के पास पता करते हुए उनके घर गया तो उनसे बात करने पर पता लगा कि यह प्लाट हमने किसी को नहीं बेचा है । और ना ही हमने कुछ लिख कर दिया है। मैंने बात कि तूने मुझे फर्जी प्लाट क्यों बेच दिया। तो उसने कहां कि ऐसी कोई बात नही है । मैं आपको प्लाट कही और दे दूंगा । उस दिन से अब तक बार-बार कहने पर भी मुझे झूठा आश्वासन देते हुए आ रहे है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।