तहसीलदार की अध्यक्षता में देवखेड़ा में जन चौपाल का हुआ आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। तहसीलदार टूंडला डा.संतराज सिंह की अध्यक्षता में गांव देवखेड़ा में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां ग्रामीणों की सभी समस्याओं का निराकरण किया गया। योगी सरकार का कार्य अब घर घर गांव गांव देखने को मिल रहा है उसका एक जीता जागता उदाहरण जन चौपाल है ।जन चौपाल में विभाग से संबंधित सभी अधिकारी कर्मचारी गांव में जाते हैं तथा ग्राम सचिवालय में बैठकर जन चौपाल लगाते हैं जहां गांव की समस्याओं को विधिवत सुनते हैं तथा निस्तारण करवातें हैं। उक्त के एवज में गुरूवार को तहसीलदार टूंडला की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत देव खेड़ा के सचिवालय में जन चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें गांव की हर तरह की समस्याओं को सुना गया तथा उसका निस्तारण किया गया। चौपाल में विद्युत विभाग तथा आपूर्ति विभाग के अधिकारी कर्मचारी नदारद रहे जिसके लिए तहसीलदार टूंडला ने नाराजगी व्यक्त की उनका स्पष्टीकरण मांगा है। जन चौपाल कार्यक्रम में तहसीलदार टूंडला डॉ.संतराज सिंह सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण चंद्रभान सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी सतेंद्र सिंह नलकूप खंड सिंचाई विभाग से नरेंद्र पाल ,प्रवीण प्रकाश बाल विकास विभाग से अनीता सिंह पंचायत विभाग से इंद्र लता राजस्व विभाग से लेखपाल सुभाष चंद्र यादव सहकारिता विभाग से शैलेश कुमार ग्राम प्रधान देवखेड़ा उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें