आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र सिंह के सवालों के जवाब दें कुलदीप बिश्नोई: डॉ सुशील गुप्ता

भास्कर समाचार सेवा

रोहतक। आदमपुर की जनता की तरफ से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह पिछले 24 सालों से विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई से सवाल करने का काम कर रहे हैं। इस कड़ी में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई जनता के बीच वैसे तो आते नहीं है, लेकिन चुनाव के समय तो इन सवालों के जवाब दें। उन्होंने कहा कि चौधरी भजनलाल ने मॉडल टाउन में आदमपुर में रहने का ठिकाना बनाया था। कुलदीप बिश्नोई ने उनकी विरासत को बेचने का काम किया। कुलदीप बिश्नोई आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह के सवालों का जवाब देने का काम करें। वे आम आदमी पार्टी के मुख्य चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे। उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा और पूर्व विधायक और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता बंता राम बाल्मिकी भी मौजूद रहे। सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने चौधरी भजनलाल की विरासत की बेचने का काम किया है। वहीं भव्य बिश्नोई अमेरिका में रहने का काम करेंगे।वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि जनता को इन सवालों के जवाब जानने का हक है। कुलदीप बिश्नोई ने हमेशा ही आदमपुर की जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर कुलदीप बिश्नोई ने चौधरी भजनलाल की विरासत को बेच दिया। वहीं उनकी राजनैतिक विरासत को और आदमपुर की जनता के वोटों को बीजेपी के हाथों को बेचने का काम किया है।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आदमपुर की जनता के बीच अगर कुलदीप बिश्नोई 24 घंटे रहने का काम करेंगे और जनता के दुख दर्द बांटने का काम करेंगे तो उनको वोट मांगने का हक है। वर्ना आम आदमी पार्टी इस बार उनकी जमानत जब्त करवाने का काम करेगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि फिक्सिंग के तहत बाहरी उम्मीदवार को टिकट देकर कांग्रेस पार्टी कुलदीप बिश्नोई की मदद करने का काम कर रही है। सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है।

पूर्व विधायक बंताराम बाल्मिकी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रति पिछड़े वर्ग और समुदाय में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने पहली बार लग रहा कि उनके विकास की बात भी कोई पार्टी कर रही है। 36 बिरादरी के लोग समझ चुके हैं कि कुलदीप बिश्नोई ने उनकी ठगने का काम किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें