–राज्यसभा सांसद ने विजेताओं को प्रमाण पत्र, मैडल व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। नेहरु युवा केंद्र, मेरठ युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम तथा विशिष्ट अतिथि सीडीओ शशांक चौधरी रहें। उत्सव में पेंटिंग प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, युवा संवाद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें जनपद के समस्त विकास खंडों के ग्रामों से युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिला युवा उत्सव के प्रथम सत्र में पेंटिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान पर विकास, द्वितीय पर श्वेता, तृतीय पर कोमल रही।
कविता लेखन में प्रथम स्थान पर राम शर्मा, द्वितीय पर वंदना, तृतीय पर आयुषी शर्मा रहें। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिया, द्वितीय पर श्रुति सिंह, तृतीय पर रुब जैन रहे। मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान पर नितिन कुमार, द्वितीय पर अक्षय सिंह, तृतीय पर प्रियांशु गौतम रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर आरम्भ ग्रुप, द्वितीय पर इंडियन आर्मी ग्रुप, तृतीय पर साक्षी ग्रुप रहे। युवा संवाद में प्रथम स्थान पर स्नेहा गुप्ता, द्वितीय पर आरती कसाना, तृतीय पर इकरा मिर्जा रहे। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने माँ शारदा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का अधिकारिक शुभारम्भ किया। तत्पश्चात जिला युवा अधिकारी बिधू भूषण मिश्र व जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) तुषार गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी का पुष्प कली व अंगवस्त्र देकर स्वागत व सम्मनित किया गया। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने सभी युवाओं को अपने संबोधन में देशहित में आगे आकर योगदान देने और स्वयं के विकास के लिए ऐसे उत्सवों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम नरेंद्र त्यागी ने किया। कार्यक्रम में प्रिंस अग्रवाल, संदीप, शोएब, चन्द्रशेखर खुलबे का सहयोग रहा।
सांसद ने युवा उत्सव की तारीफ की
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने युवा उत्सव की तारीफ करते हुए कहा, ऐसे उत्सवों से युवाओं को एक मंच मिलता है, जिसके माध्यम से वे अपने कौशल को प्रदर्शित कर उचाइयों को प्राप्त कर सकते है। आगे उन्होंने बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों के लिए भारत सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के विषय में बताया और सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों के उज्वल्ल भविष्य की कामना की। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम द्वारा प्रमाण पत्र, मैडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।