एस.खान/
औरैया। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य में लगे स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वह मतदान दिवस की सुबह होने वाले मॉक पोल को समय से करवाएं जिससे कि चुनाव को निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से शुरू हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मॉक पोल की वीडियोग्राफी कराई जाए।
माॅक पोल के वक्त सभी पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए यदि कोई पोलिंग एजेंट उपस्थित नहीं है तो उसकी जगह भी मत डाला जाए। उन्होंने सभी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वह कन्ट्रोल रूम प्रभारी को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिससे कि आप लोग अपनी किसी भी समस्या को कंट्रोल रूम के संज्ञान में लाकर उसका निस्तारण जल्द से जल्द करवा सकें।
साथ ही कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व्हाट्सएप ग्रुप के प्रति सक्रिय रहे। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान के दिन मतदान शुरू होने के बाद प्रति 2 घंटे पर अपनी रिपोर्ट व्हाट्सएप के माध्यम से भिजवाने एवं कंट्रोल रूम को अवगत कराने के निर्देश दिये।प्रशिक्षण दे रहे डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि मॉक पोल के समय कम से कम 50 वोट डाले जाए। इस दौरान वीवीपैट से निकलने वाली 57 पर्चियों को निकालकर अलग कर लिया जाए। मॉक पोल के वोट वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले ही घटा दिये जाए।
प्रशिक्षण कर्ता ने सभी मजिस्ट्रेट को बैलट यूनिट को सीज करने एवं अन्य उपकरणों से कनेक्ट करने संबंधी जानकारी विस्तृत रूप से दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण त्रिपाठी सहित सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।











