एएसपी रोहतक ने इंडस पब्लिक स्कूल मे विधार्थियो को साइबर सुरक्षा बारे किया जागरुक


भास्कर समाचार सेवा रोहतक– इंडस पब्लिक स्कूल रोहतक मे एनसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान साइबर थाना की टीम व स्कूल का स्टाफ़ मौजूद रहा। एएसपी ने विधार्थियो को इस दौरान संबोधित करते हुए बताया कि जिला पुलिस द्वारा आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा पब्लिक को जिला पुलिस की टीमों द्वारा अलग-अलग माध्यमों से जागरूक करने का काम किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री कृष्ण कुमार लोहचब ने विधार्थियो को साइबर अपराध व सुरक्षा बारे जागरुक किया। एएसपी ने छात्रों को साइबर अपराध के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया। साइबर अपराध के तरीके, साईबर अपराध के नुकसान, साईबर अपराध से बचने के लिए महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने व साइबर अपराध होने की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाईन नम्बर 1930 या डायल 112 व राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in की वेबसाईट पर शिकायत करने के बारे में भी विस्तार से जागरूक किया गया।
इस दौरान साइबर थाना की टीम ने बताया कि बच्चों को मोबाइल पर किसी भी प्रकार के गैम खेलते समय बडी सावधनियां बरतनी चाहिए। किसी भी अनजान ऐप्लिकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड नही करना चाहिए। किसी भी लिंक पर क्लिक नही करना चाहिए। कुछ भी संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरंत अपने माता-पिता को सूचित करना चाहिए। किसी भी अनजान फोन कॉल या वीडियो कॉल या मैसेज का जबाव नही देना चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नही करनी चाहिए। कोई भी ऐप्लिकेशन डाउनलोड करते समय उस ऐप्लिकेशन द्वारा मांगी गई गैर जरूरी परमिशन को अलॉउ नही करना चाहिए। इस प्रकार से हम छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर काफी हद तक साइबर अपराधों से बचे रह सकते हैं।
इसके साथ ही नशे के खिलाफ व नशे की रोकथाम के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा का व्यापार करने वालो के प्रति सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी। पुलिस का सहयोग करे और नशा की तस्करी करने वालो की सूचना पुलिस को हेल्प लाइन नंबर 112 या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर सूचना दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। जो भी साथी, उसके परिवार सदस्य और कोई दोस्त गलत आदत में पड़ कर नशे का आदि बन गया है और नशा छोड़ना चाहता है तो हम सब उनकी मदद करेंगे, काउंसलिंग और नशा मुक्ति केंद्र की मदद भी जरूरत के हिसाब से ले कर।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें