समस्याओं को लेकर व्यपारियो ने पालिका प्रशासन का फूंका पुतला, दिया ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। नाला निर्माण की समस्या को लेकर लेकर कुत्ते की कब्र के व्यपारियो ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका। समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को हाइवे स्थिति कुत्ते की कब्र के व्यपारियो ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम नायब तहसीलदार सुलभ गुप्ता को समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौपा । व्यपारियो ने पालिका गेट पर पहुचकर पालिका प्रशासन पर काम न करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की व पालिका प्रशासन का पुतला फूंका, पालिका द्वारा नाला निर्माण में ठेकेदार पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बताया कि नाले निमार्ण में देरी चलते बरसात में दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। नाले के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की अधिकारीओ से शिकायत करने पर नाले का निर्माण को बीच में ही रोक देना तथा इंटरलॉकिंग और नाले की खुदाई के दौरान हुए गड्ढे हो जाना, साथ ही दुकानों के ऊपर से 11000 वोल्टेज की लाइन हटाने की मांग की। नगर में असहाय गोवंश के घूमने मौत पर कार्रवाई न करने पर का भी आरोप लगाया। गौ सेवकों को नगरपालिका में जेसीबी ट्रैक्टर आदि का सहयोग न देना, नगर की जर्जर पड़ी सड़क को गड्ढा मुक्त न करना,जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली के त्यौहार पर नगर की सड़कों पर लगी हाई मास्क खराब लाइटों की मरम्मत ना करना ।नगर में वायरल और डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। लेकिन पालिका द्वारा कीटनाशक छिड़काव नहीं किया जा रहा। जीटी रोड पर कुत्ते कब्र के निकट व्यापारियों और नागरिक की सुविधा हेतु के लिये टॉयलेट की सफाई न होना जैसी समस्याएं का निस्तारण करने के लिये ज्ञापन सौपा।व्यपारियो ने समस्याओं का निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी । इस मौके पर रविन्द्र शर्मा ,अक्षय मलिक ,शंकर सैनी ,हरिकिशन ,शेखर सैनी, अमित निर्माण, गौरव भाटिया, अखिल कोशिश, राजीव राणा, जुबा खान, नवीन शर्मा, सरफराज ,रवि शर्मा, राजीव चौधरी मनोज गर्ग ,आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें