भास्कर समाचार सेवा
जसवंतनगर/इटावा। सपा संस्थापक सांसद मुलायम सिंह यादव के बीते दिनों हुए निधन के बाद क्षेत्र में श्रद्धांजलि देने का दौर अभी तक जारी है। सपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी तथा तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने अपने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर श्रद्धांजलि दी। जसवंतनगर समाजवादी पार्टी के नगर कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र के सामने यह भी प्रतिज्ञा ली है कि वे सभी नेताजी के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सपा नगर अध्यक्ष नीरज यादव ने की तथा श्रद्धांजलि देने वाले सपा नेताओं में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विद्याराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद यादव के अलावा सुनील यादव, उमाकांत दुबे, राजेश यादव, दिलीप कुमार, राजेंद्र सिंह यादव, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद इलियास, सरोज देवी, सुनीता, रीता, ममता, रागिनी आदि शामिल रहे। तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने श्री यादव के निधन पर उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से स्व. यादव के परिजनों को धैर्य धारण करने की प्रार्थना की। इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह एडवोकेट, महामंत्री रामाधार कुशवाहा एडवोकेट, मंत्री सौमिल सक्सेना एडवोकेट, कोषाध्यक्ष संदीप वर्मा एडवोकेट के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता पी सी श्रीवास्तव, अनिल कुलश्रेष्ठ, रमन त्रिपाठी, शिवरतन दुबे, अरुण प्रकाश मिश्रा, अमित श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।