पूर्व विधायक व सपा नेता ने पुरुस्कृत कर बढ़ाया हौंसला
नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता में किया देश का नाम रोशन
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। नगर स्थित शाइन शिलर स्कूल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में देश का नाम रोशन करने वाले योगेश ठाकुर को सम्मानित किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक होशियार सिंह व सपा नेता चौ अजीत हिमाचल सिंह उर्फ लटूर सिंह ने कबड्डी खिलाड़ी को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं पूर्व सभासद नन्हे सैनी ने कबड्डी प्लेयर का हौसला बढ़ाते हुए उसे एक ट्रॉफी और ट्रैक सूट उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर कबड्डी खिलाड़ी योगेश ठाकुर की मां को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि योगेश ठाकुर ने नेपाल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भारत की टीम में हिस्सा लिया था। भारत की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था। विद्यालय के संचालक सुधीर पाठक व प्रधानाचार्य रविंद्र गुप्ता ने बताया कि योगेश ठाकुर पूर्व में शाइन शिलर विद्यालय का छात्र रह चुका है। उसने अपने पांचवी कक्षा तक की शिक्षा इसी विद्यालय से पूरी की है। सुधीर पाठक ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके विद्यालय का छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहा है। पूर्व विधायक होशियार सिंह ने भी योगेश ठाकुर का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि धन्य है वह मां जिसने ऐसे लाल को जन्म दिया है और उसे देश का नाम रोशन करने के लिए समर्पित कर दिया है। वहीं सपा नेता चौ. अजीत हिमाचल सिंह उर्फ लटूर भैया ने कहा कि देश के ग्रामीण अंचलों में भी ऐसी प्रतिभाएं छिपी हुई है उन्हें केवल एक मौके की तलाश रहती है। सरकार को ऐसी प्रतिभाओं को ढूंढ कर विश्व पटल पर सबके सामने लाना चाहिए जिससे ग्रामीण अंचलों के अन्य युवाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।