भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जनपद में आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2022 (पीईटी) के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उनहोंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।शनिवार को आयोजित हुई प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2022 (पीईटी) कराये जाने के लिए जनपद में परीक्षा को नकल विहीन, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए चयनित परीक्षा केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए दो पालियों में पीईटी परीक्षा को आयोजित किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने पीईटी परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।गौरतलब है कि जनपद में 56 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी परीक्षा को लेकर बेहतर इंतजाम किए गए थे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्राईवेट एजेंसी को हायर किया गया था, प्रत्येक परीक्षार्थी को मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ा। ताकि गुपचुप डिवाइस ले जाने वालों पर नकेल कसी जा सके। बतादे कि आज और कल चार पालियों में होने वाली पीईटी के लिए 1 लाख 18 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।एसपी यातायात जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया, सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से पांच तक परीक्षा हुई। 56 केंद्रों पर परीक्षा हुई, जहां 8 जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 70 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। साथ ही यातायात व्यवस्था संभालने के लिए जनपद को 19 सेक्टर में बांटा गया। हर सेंटर के बाहर एक दरोगा, दो-दो महिला पुरुष सिपाही और दो होमगार्ड तैनात रहें।
खबरें और भी हैं...
यूपी के हरदोई में बस ने कार को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत, चार घायल
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश
वैश्विक मंच पर होगी भारतीय कला की पहचान, महाकुंभ में बिखरेगी उत्तराखंड की खूबसूरत ऊनी वस्त्रों की कारीगरी की चमक
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून, महाकुंभ 2025