सफाई में लापरवाही पर सफाईकर्मी का एक माह का बेतन काटने के दिए निर्देश
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। जनपद में लगातार डीएम के निरीक्षण से सरकारी कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने रामपुर शहर में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से वीआईपी कॉलोनी और पुराना आवास विकास और रामलीला मैदान क्षेत्र का निरीक्षण करके स्थानीय लोगों से सफाई कर्मियों की सक्रियता और नियमित साफ-सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की।
वीआईपी कॉलोनी और पुराना आवास विकास के लोगों ने जिलाधिकारी से बताया कि सफाई कर्मी नियमित रूप से सफाई नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से कई बार उन्हें अपने संसाधनों से साफ सफाई कार्य कराना पड़ता है।
आमजन से प्राप्त असंतोषजनक फीडबैक पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए वीआईपी कॉलोनी और पुराना आवास विकास में तैनात सफाई निरीक्षक हृदेश कुमारी का 01 माह का वेतन काटने और निलंबन हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के साथ ही वहाँ तैनात सभी सफाई कर्मियों का 01 माह का वेतन काटने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा, अधिशासी अधिकारी इंदु शेखर मिश्रा भी मौजूद रहे।