अवैध प्लाटिंग पर की एचपीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही, हॉस्पिटल व मैरिज हाल की भी जांच की

भास्कर समाचार सेवा

हापुड। हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए पिलखुवा विकास क्षेत्र में सत्येन्द्र सागर, सक्षम अधिकारी के निर्देशन में एवं पुलिस बल थाना पिलखुवा के सहयोग से अवैध विकास निर्माण के विरुद्ध एक प्रकरण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। साथ ही हापुड़ शहर में दो सौ वर्ग मीटर से बड़े क्षेत्रफल पर बनाए गए हॉस्पिटल मैरिज हाल आदि बहु मंजिलें या बहुउद्देशीय भवनों में फायर फाइटिंग एवं पार्किंग की जांच प्राधिकरण प्रवर्तन दल द्वारा की गई।
इस कार्यवाही में पुष्पेन्द्र चौधरी, शैलेन्द्र चौधरी व अमित चौधरी द्वारा ग्राम लाखन, पिलखुवा में लगभग 40 हजार वर्ग मी0 में की जा रही अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस अभियान में अवर अभियन्ता वीरेश कुमार राणा व देशपाल सिंह व प्राधिकरण का सचल दरता सम्मिलित थे। इस दौरान उपाध्यक्ष, हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अवैध कालोनी विकास निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास निर्माण करे अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें