पांच साल से कम उम्र के बच्चों की होने वाली वार्षिक मृत्यु में से 14 प्रतिशत गंदगी के कारण लगी बीमारियों से होती है
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। हाथों को सफाई न सिर्फ हाथों की गंदगी दूर करती है बल्कि कई बिमारियों से भी बचाती है|साफ रखने की आदत आपको स्वस्थ रखती है। साफ हाथ रखने से डायरिया, कोविड-19, फ्लू इत्यादि से बचा जा सकता है। बच्चों के मामले में यह और ज्यादा मायने रखता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में होने वाली वार्षिक मृत्यु (23 लाख) में से 13-14 प्रतिशत मृत्यु डायरिया संबंधी रोगों से हो जाती है। डायरिया होने के मुख्या कारणों में से एक है जोकि गंदे हाथों को मुंह में डालना या उससे कुछ खाना|से कुछ खाने के कारण होता है। इसलिए बच्चों की सेहत के लिए हाथों को साफ रखना और बच्चों को हाथ धोने के बारे में सिखाना जरूरी है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि वैश्विक हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर पर दुनियाभर केमें नीति निर्माताओं व समाज के सभी वर्गों के द्वाराको एक सक्षम वातावरण बनाने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी चिकित्सा इकाइयों पर 15 अक्टूबर को वैश्किव हाथ धुलाई यह दिवस मनाया जाएगा। इसमें हाथ धोने के बारे में बताया जाएगा और इसके फायदों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही डीएचईआईओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि खाना खाने से पहले, मुंह, आंख, नाक, कान छूने से पहले शौचालय के प्रयोग के बाद साबुन से सुमन-के फार्मूला से हाथ धोना चाहिए। साबुन से हाथ धोने से डायरिया की घटनाओं में 30 प्रतिशत और हाथ की गंदगी से होने वाले संक्रमण (विशेष रूप से पांच साल से कम उम्र के बच्चों में) 20 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है।
सुमन-के फार्मूला से ऐसे धुलें हाथ
स्वस्थ रहने के लिए सुमन – के विधि से 40-60 सेकेंड तक हाथों की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए । एस-पहले दोनों हथेलियों को सामने से साबुन लगा कर धुलें
यू-हथेलियों को उल्टा कर साफ करें एम-फिर मुट्ठी की सफाई करेंए-अंगूठे की सफाई करेंएन-फिर नाखून को रगड़ कर साफ करें साथ ही कलाइयों विधि द्वारा सफाई करें।