20 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में कार्मिकों के प्रान नंबर आवंटित कराना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी
मैनपुरी। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के सुचारू क्रियान्वयन हेतु केंद्रीय अभिलेखपाल अभिकरण द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित आहरण-वितरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एन.पी.एस. की कटौती के प्रति सजग रहें, जिन विभागों में अभी तक तैनात अधिकारियों, कार्मिकों के एन.पी.एस. प्रान नंबर आवंटित नहीं हुए हैं, 20 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में ऐसे कार्मिकों के प्रान नंबर आवंटित कराना सुनिश्चित करें, ऐसे कार्मिक जिनके प्रान नंबर आवंटित हो चुके हैं और अभी उनसे एन.पी.एस. की कटौती नहीं की जा रही है, इससे भी इस माह के वेतन से नियमानुसार एन.पी.एस. की कटौती की जाए, जिन कार्मिकों द्वारा प्रान नंबर आवंटित कराने में रुचि न ली जाए, उनका वेतन आहरित न किया जाए यदि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई तो संबंधित आहरण-वितरण अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एनपीएस कटौती में जनपद प्रदेश में नंबर 01 स्थान पर है, इसे कायम रखने के लिए सभी आहरण-वितरण अधिकारी समय से वेतन कोषागार में प्रस्तुत करें, सभी तैनात कार्मिकों से नियमानुसार एनपीएस की कटौती करना सुनिश्चित करें।
उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी राजस्व विभाग में 63, न्याय विभाग में 45, पुलिस विभाग में 26, कृषि विभाग में 26, स्वास्थ्य विभाग में 06, चकबंदी में 04, पंचायती राज विभाग में 05, लोक निर्माण विभाग में 09, सिंचाई विभाग में 06, कारागार में 08, वाणिज्य कर, समाज कल्याण, बाल विकास विभाग में 01-01, कार्मिक ऐसे हैं, जिनके अभी तक प्रान नंबर आवंटित नहीं हुए हैं, इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग में 05, कारागार में 07, स्वास्थ्य विभाग में 03, सिंचाई विभाग में 02, पुलिस विभाग में 07 कार्मिक ऐसे हैं, जिनके प्रान नंबर आवंटित हो चुके हैं लेकिन उनसे एनपीएस की नियमानुसार कटौती नहीं की जा रही है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि जिन कार्मिकों के प्रान नंबर आवंटित हो चुके हैं, उनसे इस माह के वेतन से प्रत्येक दशा में कटौती की जाए, शेष का प्रान नम्बर आवंटन होने तक वेतन आहरित न किया जाये। वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल ने आहरण-वितरण अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक माह की 28 तारीख तक कोषागार में वेतन के बिल उपलब्ध करा दें ताकि समय से वेतन का भुगतान हो और एनपीएस में समय से धनराशि जमा हो सके ताकि एनपीएस धारकों को समय से कटौती की धनराशि का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अभी जनपद में कार्यरत 746 एनपीएस धारकों के नाॅमिनी अपडेट नहीं है, जिसकी सूचना विभागवार संबंधित आहरण-वितरण अधिकारी को उपलब्ध कराई जा चुकी है, संबंधित आहरण-वितरण अधिकारी तत्काल अवशेष कार्मिकों के एनपीएस में नॉमिनी का अपडेशन कराएं साथ ही उनकी बैंक डिटेल भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
एन.एस.डी.एल. मुम्बई के अकीक देसाई ने प्रशिक्षण में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से सम्बन्धित कार्यो को सुचारू रूप से करने हेतु विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि यदि एनपीएस के सम्बन्ध में किसी भी आहरण-वितरण अधिकारी, कार्मिक को कोई जिज्ञासा हो तो उसका समाधान यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से कर सकते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.पी.पी. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य सहित समस्त आहरण-वितरण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।