बाराबंकी : दबंग से भयभीत होकर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

सिद्धौर बाराबंकी। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाने में शिकायती पत्र देकर उपरोक्त गांव निवासी पर गोवंश की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए दबंग से बचने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। कोठी थाना क्षेत्र के सरांय इस्माइल निवासी अशफाक पुत्र अजमत ने थाने में शिकायती देकर गांव में रहने वाले जासिम पुत्र मुन्ना बवाली पर आरोप लगाते हुए बताया है दबंग जासिम गांव में घूमते हुए गोवंश को रात का फायदा उठाकर अक्सर उनकी फरोख्त करता है धीरे धीरे रात में पशु तस्करी व गोरखधंधे की जानकारी होने पर गांव के कुछ लोगों ने दबंग जासिम को यह  घ्रणित कार्य करने से मना किया तो दबंग ने एलानिया धमकी देते हुए अशफाक पुत्र अजमत वा समीर पुत्र जब्बार को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली इतना ही नहीं पीड़ितों का कहना है अक्सर यह व्यक्ति गांव में दिन भर घूमता नजर आता है शाम होते ही कुछ अलग गांवों के रहने वाले कुछ लोग भेंट करते हैं और घूमने वाले गौवंशों को पकड़ कर फरोख्त के लिए कहीं अलग ले जाते हैं दबंग द्वारा दी गई एलानिया धमकियों से भयभीत होकर पीड़ित ने कोठी थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में जब थानाध्यक्ष कृष्णकांत यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया शिकायतकर्ता द्वारा थाने में दिए गए शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories