बबेरू के मुख्य चौराहे की घटना, पुलिस लापरवाही का आरोप
दिन दहाड़े चार हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना काे अंजाम
भास्कर न्यूज
बबेरू। दिन दहाड़े दुकान में घुसे चार बदमाशों ने व्यापारी को दबोच लिया। उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। व्यापारी के सीने में तमंचा लगाकर दुकान में रखे 16 हजार रुपए नगद लूट लिए। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। व्यापारी का आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी, लेकिन पिकेट ड्यूटी में मौजूद पुलिसकर्मी झांकने तक नहीं आया। इससे भाजपा व व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने कोतवाली में आक्रोश जताया।
कोतवाली क्षेत्र के देवीनगर मुहल्ला निवासी आर्य मित्र गुप्त पुत्र विद्या मित्र गुप्त कस्बे के मुख्य चौराहे के समीप बटन स्टोर की दुकान खोले हुए है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे चार लोग दुकान के अंदर जा धमके। जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता, तब तक दो लोगों ने व्यापारी को दबोच लिया। व्यापारी ने नानुकुर किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद उसे जमीन में गिराकर जमकर पीटा। आरोपी उसके सीने में तमंचा लगाकर गुल्लक में रखे 16 हजार रुपए नगद लूटकर फरार हो गए। आरोपी जाते-जाते यह भी धमकी दे गए कि अगर पुलिस के सामने मुंह खोला तो सिर धड़ से अलग कर जान से मार देंगे। नजदीक स्थित पिकेट ड्यूटी में तैनात सिपाही भी मौजूद थे। लेकिन किसी भी सिपाही की दुकान आने की हिम्मत नहीं पड़ी। लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद व्यापारी ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए।
सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सूचना पाकर भाजपा पदाधिकारी व व्यापारी नेता मौके पर पहुंच गए। इसमें भाजपा के विवेकानंद गुप्ता, नगर पंचायत चेयरमैन विजयपाल, अजय पाल व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर अग्रहरि, मनीष गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि मौके पर पहुंच गए। पीड़ित से घटना के बारे में पूछतांछ की। पीड़ित ने दो नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों को दबिश देकर मंडी समिति के पास से पकड़ा गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।