नगर पालिका कार्यालय का घेराव कर की नारेबाजी, धरने पर बैठे
टीम गठित कर सफाई का आश्वासन देकर ईओ ने खत्म कराया धरना
भास्कर न्यूज
अतर्रा (बांदा)। शहर में तुलसी नगर समेत कई मोहल्ले में जलभराव से गंदगी और बीमारियां फैल रही हैं। इससे परेशान होकर नगर के लोगों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन अधिशाषी अधिकारी का घेराव किया और धरने पर बैठ गये। ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया। बाद में अधिशासी अधिकारी ने दस लोगों की तत्काल टीम गठित कर तुलसी नगर को तत्काल गंदगी व जलभराव की समस्या से मुक्त कराने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया।
नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। कस्बे के तुलसी नगर, चूड़ी गली और लखन कॉलोनी में नाली-नाला की सफाई न होने के कारण जलभराव के साथ ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे लोग बुरी तरह परेशान हैं। गंदगी के कारण मच्छर बढ़ने से डेंगू और संक्रमित बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ रही हैं। इससे अब लोगों का धैर्य जवाब देता दिख रहा है। शुक्रवार को आक्रोशित बाशिंदे समाजसेवी कुमार गौरव गुप्ता, कांग्रेस जिला महासचिव सूरज बाजपेई, सपा नेता हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे।
अधिशासी अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलने पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे। लोग तत्काल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की जिद पर अड़ गए। इस बीच अधिशासी अधिकारी से नोकझोंक भी हुई। लोगों के आक्रोश को देख अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने वार्ता कर नगर के सभी प्रमुख मार्गों व मोहल्लों में जलभराव के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और विद्युत उपकरण लगवाने की बात कही। स्थाई समाधान की जिद पर अड़े लोगों की जिद पर अधिशासी अधिकारी ने तत्काल दस लोगों की टीम गठित कर जलभराव के साथ ही गंदगी की सफाई कराने के निर्देश दिए। दो माह के अंदर नाली नाला व नई सड़क निर्माण करने का लिखित आश्वासन देकर अधिशाषी अधिकारी ने लोगों से धरना समाप्त करने की अपील की। कांग्रेस नेता सूरज बाजपेई ने अधिशासी अधिकारी पर सीधा भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि भारी कमीशन वाली लाइट खरीदी जा रही हैं, जो दो-चार दिन में ही बिगड़ रही हैं। नगर में लगे विद्युत उपकरण की जांच की मांग की। व्यापारी नेता कुमार गौरव गुप्ता ने जलभराव के कारण लाखों रुपए का व्यापारियों के नुकसान की बात रखी।
नगर के प्रभावित वार्डों में कीटनाशक का छिड़काव व मच्छरों के लिए फागिंग आदि की मांग की। धरना दे रहे लोगों की मांग पर पालिका प्रशासन की टीम ने जलभराव वाले वार्डों में सफाई व्यवस्था और पानी की निकासी का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। धरना में सपा नेता विवेकबिंदु तिवारी, राधेश्याम गुप्ता, पप्पू वर्मा, संतोष नामदेव, राहुल लखेरा, सोनू गुप्ता, छोटा गुप्ता, सोनू लखेरा, अमन गुप्ता, मोनू चौरसिया, राजा गुप्ता, ऋषि गुप्ता, प्रकाश गौरव, लकी गुप्ता आदि मौजूद रहे।