विश्व बालिका दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने छात्राओं को किया प्रेरित

स्कूली छात्राओं को विधिक साक्षरता के प्रति किया जागरूक

भास्कर समाचार सेवा

वृन्दावन । विश्व बालिका दिवस के अवसर पर एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समविद गुरूकुलम सी०सै० स्कूल, वृन्दावन के आवासीय परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सोनिका वर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर सदस्या स्थायी लोक अदालत मथुरा प्रतिभा शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती आस्था भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य श्रीमती कमला चावला, पराविधिक स्वयंसेवकगण तथा विद्यालय की छात्रायें उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिनका मूल उद्देश्य बेटी को सशक्त बनाना था। इस संदर्भ में माँ दुर्गा की स्तुति की गई, शक्ति के प्रति सम्मान, स्वतंत्रता एवं देश के स्वरूप को जानकर देशभक्ति व देश के इतिहास को अपने में अन्तर्निहित करना रहा।वही सदस्या स्थायी लोक अदालत मथुरा प्रतिभा शर्मा के द्वारा बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बालिकाओं को शत-प्रतिशत साक्षर होना आवश्यक बताया तथा कहा कि वह उत्साह व मेहनत से अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। आप जैसा चाहेंगी वैसा ही बन जायेंगी। कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहाँ महिलायें काम नहीं कर रही हैं। अतः बालिकाएं शिक्षित हों एवं अपनी सुरक्षा व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों एवं अपने भविष्य व वर्तमान को समुन्नत करें। उप प्रधानाचार्य श्रीमती कमला चावला द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा देश की बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं आरंम्भ की जाती हैं। इसी क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को हमारे देश की बेटियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए और उनका भविष्य उज्जवल बनाने के लिए आरम्भ किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें