दिन दिहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस अलर्ट

भास्कर समाचार सेवा

शाहबाद/रामपुर। सैफनी में हुई दिन-दिहाड़े लूट की वारदात से कोतवाली पुलिस शाहबाद अलर्ट चौराहों पर वाहनों की हुई सघन चेकिंग ।
गुरुवार को लूट की वारदात से अलर्ट शाहबाद पुलिस ने बिलारी और रामपुर चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान रामपुर और बिलारी चौराहों को पास करने के लिए लोगों ने शॉर्टकट तलाशने की कोशिश की। बिलारी वाले चौराहे पर एसआई आदेश कुमार एसआई ज्योति अग्रवाल ने मोर्चा संभाला तो वहीं रामपुर वाले चौराहे पर एसआई सतीश कुमार मौला मोर्चा संभाले हुए थे। एसआई सतीश कुमार ने 17 गाड़ियों के चालान काटते हुए 17 हजार रुपए के चालान काटे वही बिलारी वाले चौराहे पर मुस्तैद आदेश कुमार और ज्योति अग्रवाल ने 3 वाहनों के 2 हजार 5 सौ रुपये के चालान काटे।इस दौरान लगभग 30 वाहन चेक किए। बुधवार को सैफनी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बैंक जाते हुए एक व्यक्ति से दो बाइक सवारों ने 60 हजार रुपए की लूट थी। जिसके चलते कोतवाली पुलिस शाहबाद अलर्ट मोड पर है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर