4 करोड़ जीतने को एक ‘गोले’ में 100 दिन अकेले रहा यूट्यूबर, देखें Video

Mr Beast New Challenges on Youtube: अगर आप यूट्यूब पर एक्टिव हैं तो मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट को जरूर जानते होंगे. मिस्टर बीस्ट की गिनती यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में होती है. समय-समय पर उनके वीडियो और चैलेंज चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर मिस्टर बीस्ट का एक चैलेंज खूब चर्चा में है, लेकिन इस बार इस चैलेंज से किसी और की किस्मत बदल गई है. दरअसल, उनके चैलेंज को पूरा करने वाले एक शख्स को मिस्टर बीस्ट ने इनाम के तौर पर करीब 4 करोड़ रुपये दिए हैं.

क्या है मामला

मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 105 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वह अपने चैनल पर अपना अनोखा वीडियो तो बनाते ही हैं साथ में बीच-बीच में कुछ न कुछ चैलेंज भी लेकर आते हैं. चैलेंज जीतने वालों को वह इनाम में मोटा इनाम देते हैं. इसी के मद्देनजर हाल ही में वह एक और नया चैलेंज लेकर आए. इस चैलेंज में वह एक सुनसान जगह पर एक सर्कल बना दिया. सर्कल के अंदर एक अस्थाई घर भी बनाया गया. घर के अंदर खाने-पीने के सामान, कपड़े और रोजमर्रा के लिए जरूरी दूसरे सामान भी दिए गए. मिस्टर बीस्ट ने चैलेंज दिया कि इस सर्कल के अंदर जो शख्स अकेले 100 दिन रह लेगा, उसे इनाम में 4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

सब्सक्राइबर्स ने स्वीकार की चुनौती

मिस्टर बीस्ट के इस चैलेंज को शॉन नाम के उन्हीं के एक सब्सक्राइबर ने स्वीकार किया. परिवार को विदा करके शॉन उस सर्कल में घुस गया और उसका टास्क शुरू हुआ. शॉन की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने के लिए उस सर्कल के अंदर अलग-अलग पॉइंट पर कैमरे लगाए गए थे. शॉन को उसी सर्कल में रहकर 100 दिन बिताने थे. खाना बनाने से लेकर बाथरूम साफ करने तक सबकुछ खुद ही करना था और उसी सर्कल के अंदर रहकर करना था. टास्क में बीच-बीच में कुछ चुनौतियां भी जोड़ी गईं, लेकिन शॉन ने हार नहीं मानी और चैलेंज को पूरा कर दिखाया.

इनाम देने के साथ ही वीडियो भी किया अपलोड

शॉन के चैलेंज पूरा करने के बाद मिस्टर बीस्ट ने उसे इनाम के पैसे दिए. उसका वीडियो बनाया औऱ अपने पेज पर उसेक टास्क का वीडियो भी पोस्ट किया. वीडियो में शॉन को खूब तारीफ मिल रही है. कोई उसे 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का हकदार बता रहा है तो कोई लीजेंड कह रहा है. इस वीडियो को अब तक करीब 2 करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल