भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। खेलों में युवा ही कमाल नहीं दिखा रहें, बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी छाए हुए हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चैत्रा वी ने शूटिंग में 10 मीटर में गोल्ड मेडल जीता है। चैत्रा वी वर्तमान में मेरठ मंडल की अपर आयुक्त हैं। निशानेबाजी की शौकीन चैत्रा वी का नेशनल लेवल का यह दूसरा मेडल है, जो उन्होंने 6 महीने के अंदर जीता है।
गत माह 17 से 24 सितंबर तक उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन की तरफ से नई दिल्ली स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 45वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में सटीक साधते हुए सिविल सर्विस वूमेन कैटेगरी इनडूज वल में 257 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त कर मेरठ का नाम रोशन किया। चैत्रा वी की इस सफलता पर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी सहित अफसरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इससे पहले अपर आयुक्त ने जून 2022 में मुजफ्फरनगर में हुई 15वीं यूपी प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भी 234 प्वाइंट लेकर गोल्ड मेडल जीता था।
खबरें और भी हैं...
आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने मांगी योगी सरकार से सुरक्षा, जानिए क्या है मामला
उत्तरप्रदेश, कानपुर
महाकुंभ में फायर फाइटिंग रोबोट बुझाएंगे आग
देश, महाकुंभ 2025