मैनपुरी : बच्चों से विद्यालय में भरा बरसाती पानी निकलावाने की शिकायत की

जानकारी पर खण्डशिक्षाधिकारी ने शिक्षक से मांगा लिखित स्पष्टीकरण

किशनी/मैनपुरी। समान क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला सारंग का बुराहाल है। बरसाती पानी विद्यालय के भवन व प्रांगण में भरने से बच्चे नही आये। दो बच्चे आए तो उनसे विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने कमरों में भरे पानी को ही निकलवाना शुरू कर दिया। मामले की शिकायत किसी ग्रामीण ने खंडशिक्षाधिकारी से कर दी।

बुधवार को प्राथमिक विद्यालय नगला सारंग में बरसाती पानी भरा रहा जिसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे नही आये। इंचार्ज प्रधानाध्यापक गौरव भी विलंब से आये।गुरू जी के आने की सूचना पर स्कूल में पढ़ने वाले भाई बहन अभिमन्यु कक्षा 5 व माण्डवी कक्षा 4 आ गए। दो बच्चों के आने के बाद गुरूजी ने उन्ही बच्चों से कमरों में भरा पानी बाल्टी से निकलवाना शुरू कर दिया। मामले की शिकायत किसी ग्रामीण ने खंडशिक्षाधिकारी सुनील दुबे से कर दी। जांच करवाने के बाद खंडशिक्षाधिकारी ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक से तीन दिन में लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनका कहना है स्पष्टीकरण आने के बाद कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें