
कानपुर। सिख विरोधी दंगा 1984 की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को चार आरोपियों को और गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी अब तक 40 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अन्य की तलाश में टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
सिख दंगे के दौरान दादा नगर में हुआ था जघन्य हत्याकांड
एसआईटी चीफ बालेंद्र भूषण ने बताया कि सिख दंगे के दौरान दादा नगर लेबर कॉलोनी में सरदार भगत सिंह, जोगेंद्र सिंह, दलजीत सिंह और सतनाम सिंह की नृशंस हत्या हुई थी। मामले में गोविंद नगर थाने में हत्या और डकैती समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एसआईटी ने जांच की तो दादा नगर लेबर कॉलोनी में हुए जघन्य हत्याकांड में इलाके के ही 65 वर्षीय के कमल किशोर मिश्रा उर्फ केके मिश्रा, 70 वर्षीय राज किशोर मिश्रा और गोविन्द तिवारी (56) को अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी करके कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। सिख दंगे में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।










