मादक पदार्थ की तस्करी व सट्टा का कारोबार करने वाला, एक किलो चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी और सट्टा कारोबार पर संलिप्त था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की।शिकोहाबाद में पुलिस नशे के अवैध कारोबार व मादक पदार्थों की तस्करी पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर बीडीएम कॉलेज के सामने स्टेशन रोड से शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोनू उर्फ टोपी निवासी कटरा मीरा के रूप में हुई है।
तलाशी में इसके कब्जे से कार में छुपाई गई एक किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस ने चरस और मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयोग की जा रही कार को सीज कर दिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शिकोहाबाद कोतवाली में जानलेवा हमला करने सहित एक दर्जन गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories