भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। अज्ञात चोरों ने बीती रात बिल्डिग मटेरियल की दुकान में कूमल लगाकर हजारों रूपये का सामान पार कर दिया।
जानकारी के अनुसार कस्बा के रहने वाले रामबाबू गुप्ता के पुत्र अवनीश गुप्ता की विजयगढ़ रोड स्थित श्री राम बिल्डिंग मैटेरियल नाम से दुकान है। जिसे वह रोजाना की तरह शाम को भलीभांति बंद कर ताला लगाकर अपने घर आ गये। इसी बीच रात को अज्ञात चोरों ने दीवार में कूमल लगाया और दुकान में प्रवेश कर गये। चोरों ने दुकान में से एक सोलर प्लेट, एक बैटरी, 300 रिंग, 40 किलो सरिया, 15 किलो तार, नल का हत्था और समर का स्टाटर चोरी कर ले गये। सुबह जब दुकान स्वामी दुकान खोलने पहुंचा तो वहां टूटी दीवार तथा दुकान में गायब को न पाकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों के पग चिन्हों पर उन्हें काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित ने घटना की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में दी है।
खबरें और भी हैं...
सड़क पर किसान…क्या है विवाद की जड़?
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश